फतेहाबाद: लोन देने के नाम पर युवक से हजारों रुपये ठगे, केस दर्ज

फतेहाबाद: लोन देने के नाम पर युवक से हजारों रुपये ठगे, केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: लोन देने के नाम पर युवक से हजारों रुपये ठगे, केस दर्ज


फतेहाबाद, 3 मई (हि.स.)। पांच लाख का लोन देने के नाम पर शहर के एक युवक से हजारों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त युवक की शिकायत पर पुलिस ने 2 मई को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गीता मंदिर रोड, फतेहाबाद निवासी जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि वह सब्जी मण्डी में सब्जी बेचने का काम करता है। कुछ दिन पहले उसके व्हाटसअप नंबर पर एक मैसेज आया कि उसका ईयू फाइनेंस में 5 लाख का लोन अप्रूव हो गया है वह अपने डॉक्युमेंटस भेज दे।

इस पर उसने बताए गए नंबर पर अपने डॉक्युमेंटस भेज दिए। उसके बाद उससे लोन एग्रीमेंट चार्ज के नाम पर 5550 रुपये, इंश्योरेंस कोड जनरेट करने के लिए 15500 रुपये, एफआरसी कोड जनरेट करने के नाम पर 18500 रुपये, एनओसी पेपर चार्ज के नाम पर 26500 रुपये मांगे। इस तरह उक्त व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर उससे 58 हजार रुपये ले लिए लेकिन उसे कोई लोन नहीं मिला।

बाद में उसके पास फिर फोन आया और उसने कहा कि अगर उसने पैसे नहीं भेजे तो न तो उसे लोन मिलेगा और न ही उसके द्वारा भरे हुए पैसे वापस मिलेंगे। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story