रतिया के गांव खाई में मिला युवक का शव, बेरहमी से की गई हत्या

रतिया के गांव खाई में मिला युवक का शव, बेरहमी से की गई हत्या
WhatsApp Channel Join Now
रतिया के गांव खाई में मिला युवक का शव, बेरहमी से की गई हत्या


फतेहाबाद, 21 मई (हि.स.)। जिले के रतिया के गांव खाई में मंगलवार सुबह एक खेत में युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की बेरहमी से हत्या कर की गई थी। शव के पास ही खून से सनी ईंटें व कांच की टूटी बोतलें मिली हैं। रतिया पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

सदर रतिया पुलिस को दी शिकायत में गांव खाई निवासी सेठी ने कहा है कि वह पेंटर का काम करता है जबकि उसका भाई देवीलाल गाड़ी का मैकेनिक था। देवीलाल ने 4-5 साल पहले सूर्य नगर हिसार निवासी सोनिया के साथ लव मैरिज की थी, जिसके बाद इनके दो बच्चे भी हुए। सेठी ने कहा कि उसका भाई देवीलाल अक्सर शराब पीता था, जिस कारण उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन रहती थी। इस कारण सोनिया करीब 6 महीने पहले देवीलाल को छोडक़र चली गई थी और उसने दूसरी शादी कर ली थी। सेठी ने कहा कि देवीलाल करीब 20 दिन पहले करनाल से हमारे परिवार में चाचा के लडक़े की शादी में आया था। शाम को करीब 7 बजे देवीलाल गांव के ही मंजू व निक्का नामक दो युवकों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जब उसने देवीलाल को घर चलने के लिए कहा तो उसने कुछ देर में आने की बात कही।

सेठी ने बताया कि इसके बाद वह घर जाकर सो गए और देवीलाल रातभर घर नहीं आया। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे गांव के राजपाल ने उसके घर पर सूचना दी कि देवीलाल गांव के संजय के खेत में मृत अवस्था में पड़ा है। उसके पास खून से सनी ईंटें व बीयर की टूटी हुई बोतलें पड़ी थीं। सेठी ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने उसके भाई पर हमला कर हत्या कर दी। इस पर सेठी ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story