राेहतक:युवक की गाड़ी से कुचलकर बेहरमी से हत्या, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक:युवक की गाड़ी से कुचलकर बेहरमी से हत्या, मामला दर्ज


राेहतक:युवक की गाड़ी से कुचलकर बेहरमी से हत्या, मामला दर्ज


सुनारिया जेल रोड के पास हुई वारदात, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा

डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का किया निरीक्षण, जांच में जुटी पुलिस

रोहतक, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सुनारिया जेल रोड के पास शिखर वाले चौक पर एक युवक की गाड़ी से कूचलकर बेहरमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में पता किया।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात सुनारिया जेल रोड के पास शिखर वाले चौक पर चरखी दादरी जिले के रूदौल गांव निवासी 38 वर्षीय नवीन, जोकि पिकअप ट्रक पर बतौर चालक अपने चार पांच दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान दो युवकों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई, जिसके बाद नवीन वहां से चला गया।

थोडी देर में एक युवक ने पिकअप गाड़ी से नवीन को टक्कर मारकर कूचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिखर वाले चौक के पास चार पांच दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे और इसी दौरान आपस में युवकों की कहासुनी हो गई, जिसके बाद नवीन वहां से उठकर निकल गया और पीछे से उसके साथी ने पिकअप गाडी से उसे टक्कर मार दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story