सोनीपत: युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो दोस्तों पर शक
सोनीपत, 25 अगस्त (हि.स.)।सोनीपत के गांव आहुलाना में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक
का शव चौपाल के पास बैंच पर मिला है। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य उसे अस्पताल लेकर
गए। जहां डाक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया।
रविवार सुबह 35 वर्षीय युवक संदीप कुमार गांव की चौपाल के सामने बेंच पर बेसुध
अवस्था में मिला । मृतक के भाई कुलदीप के अनुसार, शनिवार शाम को संदीप को गांव
के ही दो युवक अनिल और अश्वनी घर से बुलाकर ले गए थे। ये दोनों युवक संदीप के साथ
वॉल पेंट का काम करते थे। पहले इनके बीच कोई विवाद नहीं था, लेकिन संदीप के शरीर पर
लाठी-डंडों से पीटने के निशान मिले हैं।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। बरोदा थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इस घटना
ने गांव में सनसनी फैला दी है, और पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।