राेहतक: युवक की चोट मारकर हत्या, गांव के बाहर पड़ा मिला शव

WhatsApp Channel Join Now

डीएसपी व एफएसएल की टीम ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

13 साल पहले युवक के भाई की भी हुई थी हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 18 मार्च (हि.स.)। गांव निंदाना में एक युवक की मुंह पर चोट मारकर हत्या कर दी। युवक को शव गांव के बाहर पड़ा हुआ मिला है। मंगलवार काे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल के दौरान यह बात भी सामने आई है कि करीब 13 साल पहले युवक के भाई की भी हत्या कर दी थी। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार गांव निंदाना निवासी रविंद्र की देर रात अज्ञात हमलावरों ने मुंह पर चोट मारकर हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर फेंक दिया। घटना का पता उस वक्त लगा जब ग्रामीणों ने बाडे़ में एक शव पड़ा था, इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामले का पता चलने पर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविंद्र रात को घर से बाहर घूमने आया था और रात भर घर नहीं लौटा। डीएसपी व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

प्रांरभिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि पुरानी रंजिश के चलते रविंद्र की हत्या की गई है और करीब 13 साल पहले उसके भाई की भी हत्या हो चुकी है। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। महम थाना प्रभारी का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, कि हत्या करने के क्या कारण रहें है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि गांव में आपसी रंजिश के चलते कई हत्या के घटना हो चुकी है और रविंद्र की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव में गस्त बढ़ा दी है।

-

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story

News Hub