सोनीपत:पुरानी रंजिश में युवक पर तलवार से हमला

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:पुरानी रंजिश में युवक पर तलवार से हमला


सोनीपत, 13 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

के गांव जठेड़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया

गया। यह घटना कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव की है। पीड़ित युवक साहिल ने शिकायत

में बताया कि वह अपने भाई सागर के साथ खेत से ज्वार लाने गया था। जब वह बाइक से घर

लौट रहा था, तो रास्ते में एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल को

टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया।

कार

से गांव के ही रहने वाले सुखचैन और आशीष बाहर निकले। सुखचैन ने तलवार से साहिल के सिर

पर हमला किया, जबकि आशीष ने लकड़ी से उसकी टांग पर वार किया। साहिल को बेहोशी की हालत

में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां होश में आने पर उसने अपने भाई से हमलावरों की धमकी

के बारे में सुना कि हमने अपना बदला ले लिया है, दोबारा उलझे तो जान से मार देंगे।

इससे

पहले, मार्च में एक शादी समारोह में साहिल और उसके भाई की सुखचैन और आशीष से कहासुनी

और मारपीट हुई थी, जिसे पंचायत के माध्यम से सुलझा लिया गया था। लेकिन हमलावरों ने

इस रंजिश को अब तक कायम रखा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ

केस दर्ज कर लिया है।

थाना

राई के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र के अनुसार थाना में सूचना प्राप्त हुई कि साहिल निवासी

जठेड़ी लड़ाई- झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया

गया है। वे अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से एमएलआर ली। उसमें साहिल को चार चोटें लगने

की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस पर उसकी शिकायत पर सुखचैन व आशीष के खिलाफ केस दर्ज कर

लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story