पलवल में फिटनेस के नाम पर नशे के इंजेक्शन बेचता युवक काबू
पलवल, 14 जनवरी (हि.स.)। पलवल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवाओं को फिटनेस और मसल्स बनाने के नाम पर ये इंजेक्शन बेचता था, जबकि उसके ग्राहकों में ट्रक चालक भी शामिल थे।
उटावड़ थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 13 जनवरी की शाम एएसआई मुबारिक अली के नेतृत्व में पुलिस टीम उटावड़ चौक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि नूंह जिले के कैराका गांव निवासी रिजवान मलाई गांव के सरकारी स्कूल के पास नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बताए गए स्थान पर दबिश दी।
पुलिस टीम ने मौके से रिजवान को काबू कर लिया। नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ पंकज सागर को मौके पर बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में जब आरोपी के पास मौजूद प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली गई, तो उसमें से 240 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। बरामद इंजेक्शनों की पुष्टि के लिए ड्रग कंट्रोलर अधिकारी संदीप गहलान से संपर्क किया गया। फोटो के आधार पर उन्होंने बताया कि ये इंजेक्शन एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से जिम जाने वाले युवाओं और ट्रक चालकों को इन इंजेक्शनों की सप्लाई कर रहा था। वह इन्हें फिटनेस बढ़ाने और मसल्स बनाने का झांसा देकर बेचता था, जिससे युवाओं की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा था।
उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

