हिसार में दुकान से साढ़े छह हजार रुपये चुराकर युवक फरार
हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। उकलाना के भूना रोड स्थित एक दुकान से अज्ञात चोर मात्र कुछ ही मिनटों में लगभग साढ़े छह हजार रुपये चुरा ले गया। दुकानदार अपनी दुकान के पीछे की तरफ खाना खाने गया था, लेकिन जब वह वापिस आया तो एक युवक दिखाई दिया। दुकानदार को देखकर वह किसी अन्य दुकान से सामान खरीदने का बहाना करके फरार हो गया।
उकलाना पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि वह भूना रोड का रहने वाला है। उसकी रेलवे फाटक के पास राज किरयाणा नाम से दुकान है। वह अपनी दुकान के पीछे के कमरे में खाना खाने के लिए गया था। करीब पांच मिनट बाद दुकान में वापस आया तो देखा कि बुढ़ाखेड़ा निवासी सन्नी उसकी दुकान से निकल रहा है। जब उसने पूछा कि क्या सामान लेना है, तो सनी ने कहा कि उसे नारियल का बुरादा लेना है। दुकानदार ने बताया कि जब वह बुरादा लेने के लिए दुकान के अंदर गया तो सन्नी वहां से गायब हो गया।
दुकानदार राजेंद्र ने बताया कि जब उन्हें सन्नी पर शक हुआ तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में नजर आया कि सन्नी ने दुकान के गल्ले से पैसे निकाल कर अपनी जेब में डाले। इसके बाद जब गल्ला चेक किया तो वहां से 6350 रुपये गायब मिले। उकलाना पुलिस ने केस दर्ज करके युवक की तलाश आरंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।