सोनीपत: युवा पीढ़ी को संस्कार और मार्गदर्शन की जरूरत: देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 24 मार्च (हि.स.)। गन्नौर में साेमवार काे शिक्षांजलि समाराेह आयाेजित किया गया। कार्यक्रम
का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों
से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र कादियान ने शिरकत की।
अपने संबाेधन में विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि यह शिक्षा
एक छोटे पौधे से विशाल बरगद की तरह विकसित होता है। शैक्षिक गुणवत्ता के साथ आज के
दौर में युवा पीढ़ी को संस्कार और सकारात्मक मार्गदर्शन की जरूरत है, क्योंकि परिवारों
का विस्तार हो रहा है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को छात्रों की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन
मंच बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, शिक्षा
विभाग से कप्तान दहिया सहित सुशील त्यागी, अजय यादव, मोती बत्रा, भावना जाग्या, शालू
वाधवा, हरीश वाधवा मौजूद रहे। नन्हें कलाकारों को उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया।
आयोजक संजीव राय, निर्देशक शिल्पा राय, आरती त्यागी ने आभार व्यक्त किया। समापन में
अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन शिक्षा और संस्कृति के
सामंजस्य का शानदार उदाहरण बना।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना