सोनीपत: जरूरतमंद को सौ-सौ वर्ग गज के निशुल्क प्लाॅट मिलेगा:सुरेंद्र पंवार

सोनीपत: जरूरतमंद को सौ-सौ वर्ग गज के निशुल्क प्लाॅट मिलेगा:सुरेंद्र पंवार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जरूरतमंद को सौ-सौ वर्ग गज के निशुल्क प्लाॅट मिलेगा:सुरेंद्र पंवार


विधायक ने गढी घसीटा में घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान में की शिरकत

सोनीपत, 12 फरवरी (हि.स.)। विधायक सुरेंद्र पंवार ने सोमवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक जरूरतमंद को 100-100 वर्ग गज के प्लाॅट नि:शुल्क दिए जाएंगे। 3.50 लाख रुपये की लागत से दो कमरे भी बनाकर दिए जाएंगे। विधायक पंवार घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के संकल्पों के बारे में क्षेत्रवासियों को अवगत करवा रहे थे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि कांग्रेस सुशासन में 500 रुपये का गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। किसान भाईयों को एमएसपी गारंटी, पुरानी पेंशन योजना लागू, पदक पाओ पद पाओ नीति दोबारा लागू होगी। हरियाणा से नशे व अपराध को खत्म करेंगे। विधायक पंवार ने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा नम्बर वन था, इसी तरह प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा दोबारा नम्बर वन होगा।

क्षेत्रवासियों ने एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी का साथ देने का आश्वासन दिया। इस दौरान मेयर निखिल मदान, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद नवीन तंवर, पार्षद सूर्या दहिया, भलेराम जांगड़ा, दयानंद बाल्मीकि, अनुज जैन, देवेंद्र बूरा, आर्यन, महावीर, बिन्नी भारद्वाज आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story