जींद: दिव्यांगजन का सक्षम एप की मदद से मतदान करना हुआ व अधिक सुलभ
जींद, 13 मई (हि.स.)। दिव्यांगजनों के लिए सुविधाजनक तरीके से मतदान करवाने के उद्देश्य को लेकर सक्षम एप बनाया गया है। यह एक मोबाइल एप है जो दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक प्रकार से दिव्यांग मतदाताओं के लिए वरदान साबित होगा। इस एप द्वारा दिव्यांगजन चुनाव से जुड़ी मतदाता केंद्रित विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के बारे में सोमवार को बताया कि सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग वोटर घर से ही मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा पोलिंग बूथ की लोकेशन तथा बूथ तक आवागमन के लिए व्हीलचेयर का बंदोंबस्त करने का अनुरोध कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सक्षम एप गूगल प्ले स्टोर से आप अपने मोबाइल पर सहज डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही एप खुलती हैए वोटर रजिस्ट्रेशनए पोलिंग बूथ पर सुविधाएं, वोटर कार्ड से संबंधित जानकारी और सूचना एवं शिकायत का ऑप्शन आएगा। इसके उपरांत आप अन्य सुविधाओं के लिए भी ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर 1950 पर ले सकते हैं चुनाव से संबंधित जानकारी
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी है। कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर चुनाव से संबंधित सुझाव व शिकायत कर सकता है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नागरिकों की चुनाव से सम्बन्धित समस्याएं या किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया हुआ है।
आमजन इस टोल फ्री नंबर पर चुनाव से सम्बन्धित जानकारी लें सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करें और अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।