हिसार: एचएयू सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र हुड्डा ने जीते दो गोल्ड मेडल

हिसार: एचएयू सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र हुड्डा ने जीते दो गोल्ड मेडल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एचएयू सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र हुड्डा ने जीते दो गोल्ड मेडल


-राष्ट्रीय स्तर पर 25 से अधिक पदक जीत चुके हैं योगेंद्र हुड्डा

हिसार, 27 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र हुड्डा ने स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर-7 चंडीगढ़ में हाल आयोजित हुई। अखिल भारतीय सिविल सर्विस की राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 40 से 50 आयु वर्ग में शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किये।

योगेन्द्र हुड्डा लगातार चार साल से अखिल भारतीय सिविल सर्विस की राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने डिस्कस थ्रो में इस बार अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शॉट पुट में सिविल सर्विस का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी योगेंद्र हुड्डा के नाम है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई डॉ. रविंद्र हुड्डा उपनिदेशक पशुपालन विभाग की प्रेरणा से ही उन्होंने खेलों में शुरुआत की थी और अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 25 से ज्यादा पदक प्राप्त कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में जीतने पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। योगेंद्र हुड्डा ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story