हिसार : सुन्दर व स्वस्थ राष्ट्र के लिए योग ज़रूरी : चंद्रपाल योगी
परिवार संस्कार योग शिविरों को लेकर पतंजलि की बैठक
हिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान हिसार कार्यकारिणी, योग शिक्षकों एवं साधको की बैठक रविवार को सावंत अस्पताल स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक में योग कक्षाओं में वृद्धि, सोशल योगी तैयार करने, ज़्यादा से ज़्यादा यज्ञों का आयोजन एवं परिवार संस्कार शिविरों के आयोजन बारे चर्चा की गई। इसमें हरियाणा पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी चन्द्रपाल योगी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
बैठक को संबोधित करते हुए चन्द्रपाल योगी ने कहा कि योग करना और कराना सब से पुण्य कार्य है। हमें नित्य योग करना चाहिए और इसका प्रचार प्रसार करते रहना चाहिए तभी हम एक सुंदर व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। भारत स्वाभिमान हरियाणा के राज्य प्रभारी ईश आर्य ने बैठक की अध्यक्षता की ओर उन्होंने योग के साथ साथ स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर भी चर्चा करते हुए उन्हें दिनचर्या में शामिल करने का सुझाव दिया।
प्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र हिंदुस्तानी ने बताया कि हिसार में जल्द ही परिवार संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूरे परिवार को योग के साथ यज्ञ का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हिसार पतंजलि प्रभारी वीरेंद्र बड़ाला ने सभी का धन्यवाद किया जबकि प्रभारी मुकेश कुमार ने हिसार में हो रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर बनीसिंह जांगडा, विनय मल्होत्रा, जीसी नारंग, सुनील कक्कड़, सुरेंद्र हिंदुस्तानी, पवन शर्मा, कृष्णा, घनश्याम, विशाल, राजकंवर के अलावा अन्य पदाधिकारी, योग साधक व योग शिक्षक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।