हिसार : लुवास में योग शिविर का आयोजन
हिसार, 14 जून (हि.स.)। आयुष मंत्रालय व लुवास विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयासों से लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा के निर्देशशन में व छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार की देखरेख में शुक्रवार को आयोजित इस योग शिविर में लुवास से सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डीएस बिढान और खेल इंचार्ज डॉ. यशवंत सिंह और आयुष विभाग की तरफ से डॉ. अर्चना व योग सहायक रेनू ने विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को नारी सशक्तिकरण के लिए व स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंनने बताया कि आज के आधुनिक एवं प्रतिस्पर्धा भरे जीवन में योग की मदद से जीवन का तनाव दूर करके एवं सात्विक जीवन शैली अपना कर स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर योग का प्रशिक्षण भी दिया गया।
डॉ डीएस बिढान व डॉ. यशवंत सिंह ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए छात्रों व सहयोगी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि योग में रुचि बढ़ाने के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की तरफ से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। लुवास में नियमित तोर पर योग की प्रशिक्षण कक्षाएं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षक मनदीप लोहान के द्वारा प्रदान की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।