सोनीपत: पुरखास में यशबीर पहलवान की ईंट मार हत्या

सोनीपत: पुरखास में यशबीर पहलवान की ईंट मार हत्या
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पुरखास में यशबीर पहलवान की ईंट मार हत्या


सोनीपत: पुरखास में यशबीर पहलवान की ईंट मार हत्या


-तालाब के पास झोपड़ी में मिला शव

- मृतक 45 वर्षीय यशबीर पुरखास धीरान गांव का रहने वाला, अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज

सोनीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। गन्नौर के गांव पुरखास धीरान में दादा खेड़े वाले तालाब के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात ने ईंटों से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। शनिवार को यशबीर पहलवान का शव पंचायत जमीन में बनी झोपड़ी में मिला है। सूचना मिलने पर गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लिया एफएसएल टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुला कर नमूने एकत्र किए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सुभाष की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। सुभाष ने बताया कि वह हाल में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली कराला में किराये पर रहता है। शनिवार को उसे सूचना मिली थी कि उसके बड़े भाई यशबीर की हत्या कर दी गई। सुभाष का आरोप है कि किसी अज्ञात ने उसके भाई की हत्या की है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार यशबीर पेशेवर पहलवान था। पहलवानी में उसने खूब नाम कमाया था। जिसकी वजह से रेलवे में टीटी की नौकरी भी मिली, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यशबीर को नौकरी छोड़नी पड़ी। नौकरी छोड़ने के बाद वह शराब पीने का आदी हो गया। उसके शादी भी नहीं हुई। वह गांव में ही छोटा मोटा काम कर अपना गुजर बशर करता था।

एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि मृतक यशबीर के माथे व दाहिने कान व दाहिने हाथ पर पर चोट के निशान मिले हैं। देशी शराब की खाली बोतलें, गिलास व पानी की बोतल मिली है। खून से लथपथ ईंट मिलने से ऐसा लगता है कि पहले बैठ कर शराब पी गई। इसके बाद झगड़ा हुआ होगा और अज्ञात ने ईंट से यशबीर पर हमला किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story