यमुनानगर में पकड़ी गई यूरिया खेप पूरी तरह वैध, कालाबाजारी के आरोप निराधार

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर में पकड़ी गई यूरिया खेप पूरी तरह वैध, कालाबाजारी के आरोप निराधार


यमुनानगर, 15 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्र में बुधवार शाम कृषि योग्य यूरिया की कथित कालाबाजारी को लेकर फैले संदेह पर कृषि विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए इसे पूरी तरह वैध आपूर्ति करार दिया है। उप कृषि निदेशक यमुनानगर ने कहा कि किसानों की सतर्कता के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की, लेकिन जांच में किसी भी तरह की अनियमितता सामने नहीं आई।

उप कृषि निदेशक ने गुरुवार काे जारी जानकारी में बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ किसानों ने सूचना दी थी कि बिलासपुर रोड स्थित आहलूवाला गांव के पास एनएच–23 पर यूरिया से लदे ट्रक खड़े हैं और खाद को गलत तरीके से उतारे जाने की आशंका है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जिसमें फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर और गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी शामिल थे। मौके पर की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यूरिया की पूरी खेप एक अधिकृत फर्म के नाम पर भेजी गई थी। खाद बाज ट्रेडिंग कंपनी, आहलूवाला गांव के नाम पर बिल की गई थी, जिसका लाइसेंस वर्ष 2029 तक वैध है। यह बिल सरकार की इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत जारी किया गया था। ट्रक भी उसी लाइसेंसधारी डीलर के नाम पर पंजीकृत पाए गए, जिन्हें कृषि विभाग की मान्यता प्राप्त है।

अधिकारियों के अनुसार यह यूरिया अनिल ट्रेडर द्वारा सप्लाई की गई थी और संबंधित कंपनी का रैक उसी दिन सुबह यमुनानगर में उतरा था। खाद जिस गोदाम में उतारी जा रही थी, वह भी विभाग द्वारा अधिकृत डीलर का ही है। दस्तावेजों की जांच में सप्लाई चेन पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप पाई गई। ई-वे बिल के समय को लेकर उठे सवालों पर विभाग ने कहा कि ट्रक लगभग तीन बजे रोके गए थे, जबकि ई-वे बिल में समय 5:15 बजे दर्ज था। इस तकनीकी पहलू को लेकर संबंधित ट्रांसपोर्ट हैंडलिंग एजेंसी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कृषि विभाग ने सभी किसानों को आश्वस्त किया है कि यमुनानगर में आई यह यूरिया खेप पूरी तरह वैध है और जिले में खाद की आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी शंका की स्थिति में सीधे प्रशासन को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story