यमुनानगर: जगाधरी में कल होगा राज्य स्तरीय ''हर घर परिवार, सूर्यनमस्कार'' कार्यक्रम

यमुनानगर: जगाधरी में कल होगा राज्य स्तरीय ''हर घर परिवार, सूर्यनमस्कार'' कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: जगाधरी में कल होगा राज्य स्तरीय ''हर घर परिवार, सूर्यनमस्कार'' कार्यक्रम




























-- मुख्य अतिथि होंगे हरियाणा आयुष विभाग के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्य

-- चार हजार से अधिक छात्र, छात्राएं कार्यक्रम में भाग लेंगे

यमुनानगर,11 फरवरी (हि.स.)। ''हर घर परिवार, सूर्यनमस्कार'' अभियान के तहत सोमवार को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने जायजा लिया। कार्यक्रम में शिक्षामंत्री कँवरपाल गुज्जर व हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयदीप आर्य मुख्यतिथि शामिल होंगे।

डाक्टर पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य एवं डॉ. अंशज सिंह महानिदेशक आयुष विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ''हर घर परिवार सूर्यनमस्कार'' अभियान के तहत कल होने वाला जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी मे करवाया जाएगा। जिसमे शिक्षामंत्री कँवरपाल गुज्जर एवं हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे।

जिला योग समन्यवक डॉ. सुनील कम्बोज ने कहा की अब तक आयुष योग सहायको द्वारा 300 से अधिक गाँव मे सूर्यनमस्कार अभियान चलाया जा रहा है। जिसका जिलास्तरीय कार्यक्रम कल होना निश्चित हुआ है। कल लगभग जिले के 4000 से अधिक छात्र, छात्राएं, एवं योग साधक सूर्यनमस्कार अभियान मे हिस्सा लेंगे। मौके पर डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर योग शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दीपक बडोला सहूरा अन्य योग सहायक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

Share this story