यमुनानगर:प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग, बड़ा हादसा टला
यमुनानगर, 20 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर में मंगलवार दोपहर सहारनपुर रोड स्थित टिंबर मार्केट में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री परिसर में रखे वेस्ट वुड ने कुछ ही समय में आग पकड़ ली, जिससे धुआं दूर तक फैल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकाल लिया गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग सक्रिय हुआ और कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल वाहन भी बुलाए गए। लगभग दो घंटे तक चले रेस्क्यू और अग्निशमन अभियान के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। धुएं के प्रभाव को कम करने के लिए फैक्ट्री शेड के कुछ हिस्सों को हटाना भी पड़ा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। हालांकि, फैक्ट्री में संग्रहित बड़ी मात्रा में वेस्ट वुड जलकर नष्ट हो गया, जिससे आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि बॉयलर क्षेत्र से निकली किसी चिंगारी के संपर्क में आने से सूखा वेस्ट वुड सुलग गया होगा, जिससे आग तेजी से फैल गई। प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

