यमुनानगर:जनसुविधाओं के अभाव पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

यमुनानगर, 19 जनवरी (हि.स.) यमुनानगर के वार्ड नंबर 10 स्थित आज़ाद नगर में सोमवार को जन सुविधाओं के अभाव के खिलाफ महिलाओं और स्थानीय निवासियों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। लंबे समय से चली आ रही सफाई व्यवस्था की बदहाली, सीवरेज ओवरफ्लो और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान क्षेत्रवासियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चुनावी दौर में बड़े-बड़े दावे करने वाले जनप्रतिनिधि अब क्षेत्र की समस्याओं से मुंह मोड़े हुए हैं। तख्तियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और उन्हें जनता से कटे हुए बताया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है, जिससे दुर्गंध आती है और संक्रमण का खतरा बना हुआ है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वार्डवासियों का कहना है कि कई बार नगर निगम और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले। धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में सफाई कर्मियों की नियमित तैनाती नहीं है और सीवरेज की समय पर देखरेख नहीं की जाती। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर आज़ाद नगर की बुनियादी समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story