यमुनानगर: श्रीराम के जयकारों से गूंजा सारा शहर, निकाली अक्षत कलश यात्रा

यमुनानगर: श्रीराम के जयकारों से गूंजा सारा शहर, निकाली अक्षत कलश यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: श्रीराम के जयकारों से गूंजा सारा शहर, निकाली अक्षत कलश यात्रा


यमुनानगर: श्रीराम के जयकारों से गूंजा सारा शहर, निकाली अक्षत कलश यात्रा


















--अयोध्या से आए पूजित अक्षत

--अयोध्या में मनाया जाएगा श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह

-- 15 जनवरी तक घर-घर बांटे जाएंगे अक्षत, निमंत्रण पत्र व श्रीराम मंदिर के चित्र

यमुनानगर,27 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के तहत बुधवार को शहर यमुनानगर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल) की शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा मॉडल कॉलोनी के बजरंग भवन से अभियान के नगर संयोजक राजन बजाज के नेतृत्व में निकाली गई।

बजरंग भवन से शुरू होकर शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई रामजी की कुटिया, आजाद नगर, त्रिमूर्ति भवन, नीलकंठ मंदिर, भाटिया नगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर व विभिन्न मंदिरों से होती हुई वापस बजरंग भवन पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान जजमान सिर पर पूजित अक्षत से भरा कलश रखकर चल रहे थे। शहरवासियों ने पूजित अक्षत शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। यात्रा में काफी संख्या में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चों व शहर के कई मौजिज लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान सभी ने जय श्रीराम के जयकारे लगाकर भजनों पर नृत्य किया।

नगर संयोजक राजन बजाज ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में कथा के दौरान भगवान श्री राम का राजतिलक किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को लेकर अयोध्या से पूजित अक्षत आए है। इन पूजित अक्षत की शोभायात्रा के रूप में नगर परिक्रमा की जा रही है। यह कलश यात्रा शहर के सभी मंदिरों में जा रही है। शहरवासियों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो अक्षत अयोध्या से आए हैं उनमें और अक्षत मिलाकर उन्हें श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र, श्री राम मंदिर के फोटो के साथ घर-घर वितरित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story