फतेहाबाद: जनसंवाद कार्यक्रम में नहीं आने पर एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जनसंवाद कार्यक्रम में नहीं आने पर एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस


फतेहाबाद, 4 नवम्बर (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि व्यापक जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने तथा आमजन की समस्याओं के त्वरित निपटान में जनसंवाद कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। इन कार्यक्रमों में प्राप्त मांगों, सुझावों तथा जन समस्याओं को जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड कर इन पर हुई कार्रवाई की सूक्ष्मता से निगरानी की जाती है। वे शनिवार को हिजरावां, मल्हड़, दौलतपुर, ढाणी ईसर व ढाणी छतरियां में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन से रूबरू हुए।

जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन के कार्यक्रम में हाजिर नहीं होने पर विधायक ने जिला प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विधायक ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से चंडीगढ़ स्तर के कार्य भी आपके घर पर पूरे किए जा रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए विधायक ने ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया। विधायक ने कहा कि अगर किसी का भी राशन कार्ड किन्हीं त्रुटियों के वजह से कटा तो उसको ठीक कर दोबारा बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story