फतेहाबाद : कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता राजबाला को एक लाख 21 हजार की राशि देकर किया सम्मानित

फतेहाबाद : कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता राजबाला को एक लाख 21 हजार की राशि देकर किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता राजबाला को एक लाख 21 हजार की राशि देकर किया सम्मानित


12वीं कक्षा में 13 बोर्ड मेरिट व 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली लड़कियां भी हुई सम्मानित

फतेहाबाद, 4 मई (हि.स.)। ग्राम पंचायत भोडिया खेड़ा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले महिला खिलाडिय़ों व 12वीं की परीक्षा में मेरिट की सूची में आने वाली लड़कियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।

शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोडिया खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कुश्ती खेल में स्वर्ण पदक विजेता राजबाला पुत्री विजयपाल को एक लाख 21 रुपये की राशि देकर ग्राम वासियों ने सम्मानित किया। इसके कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के रिजल्ट में कुल 31 लड़कियों जिसमें 18 बोर्ड मेरिट तथा 13 लड़कियां जिनके 70 प्रतिशत से अधिक अंक थे को भी सम्मानित किया।

इस दौरान ग्राम वासियों ने लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आह्वान किया कि लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। शिक्षा, खेल सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी लड़कियों को समान अवसर प्रदान किए जाए ताकि वे अपने गांव, जिला व प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम में प्राचार्य नीलम रानी व जिला वेलफेयर अधिकारी मंजू बाला सहित अन्य महानुभाओं को ग्राम वासियों की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 से जिला पार्षद बंटी गढ़वाल, सरपंच प्रतिनिधि अनिल गढ़वाल, ब्लॉक समिति हनुमान सोनी, मंच संचालक मास्टर भगत सिंह, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गढ़वाल, संतलाल, जय सिंह गढ़वाल, राधा कृष्ण नारंग, मास्टर रामदास बछेर, सतबीर वकील सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story