जींद: सीएम ने महिला कुश्ती खिलाड़ी को पांच किलो देशी घी के साथ भेजी शुभकामनाएं
जींद, 27 जुलाई (हि.स.)। सीएम नायब सिंह सैनी ने निडानी गांव की महिला कुश्ती खिलाड़ी अंशु मलिक को पेरिस ओलिंपिक के लिए पांच किलोग्राम घी के साथ शुभकामना संदेश भेजा है। जींद जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, वुशु कोच सतीश कुमार शनिवार को हिसार जिले के मिर्चपुर की अकेडमी में पहुंचे और वहां अंशु के कोच तथा भाई से मिल कर पांच किलोग्राम देशी घी तथा शुभकामना पत्र दिया।
शनिवार को जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने बताया कि पेरिस में छह अगस्त से 11 अगस्त तक कुश्ती की प्रतियोगिताएं होंगी। संभावना है कि आठ अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे अंशु मलिक का मुकाबला होगा। अंशु मलिक 57 किलाग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल में पेरिस ओलिंपिक में भाग ले रही हैं। हरियाण के करीब 22 खिलाड़ी ओलिंपिक में विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं। जिनमें जींद जिले की अंशु मलिक भी शामिल है। सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाने के लिए शुभकामना संदेश भेजा जा रहा है। इसी के तहत मुख्यमंत्री का संदेश लेकर पहुंचे थे। अंशु मलिक ने विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था तो राष्ट्रमंडल खेलों में भी अंशु का सिल्वर मेडल था। मात्र 21 वर्ष की उम्र में ही अंशु मलिक ओलंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं। 2021 में नार्वे में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु ने 57 किलो भार वर्ग में फाइनल में प्रवेश कर युक्रेनी सोलोमिया विनीक को मात दी थी और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। अंशु मलिक के खून में कुश्ती ही बसी है। उनके पिता धर्मवीर ने 1990 के दशक में भारतीय जूनियर कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व किया था और उनका पूरा गांव इस खेल का शौकीन रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।