संतों को दिया श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता
-घर-घर बांटे जा रहे पूजित अक्षत
झज्जर, 6 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों की टीम ने शनिवार को जिले के चार प्रमुख संतों से मिलकर भव्य श्रीराम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता दिया। जिन संतों को निमंत्रण दिया गया उनमें वेदांत आश्रम परनाला से महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रा नन्द गिरी, झज्जर नगर खेड़ा मंदिर के स्वामी परमानंद गिरी, छुड़ानी धाम के स्वामी ब्रह्मस्वरूप और विश्व के परिषद के पुराने कार्यकर्ता रमेश सैनी शामिल हैं। बता दें कि स्वामी देवेंद्रानंद ने कार सेवा के लिए झज्जर जिला से गए रामभक्तों की अगुआई की थी।
उपरोक्त संतों को निमंत्रण देने वाली विश्व हिंदू परिषद की टीम में परिषद के केंद्रीय कार्यालय से पधारे राष्ट्रीय सह मंत्री रास बिहारी, विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा के सह धर्माचार्य प्रमुख थानमल, परिषद के झज्जर जिलाध्यक्ष जगदीश ऐलावाधी, सह जिला मंत्री एवं जिला के प्राण प्रतिष्ठा अभियान प्रमुख हरज्ञान और बजरंग दल के खंड संयोजक रणबीर शामिल रहे। स्वामी देवेन्द्रानंद गिरि ने सभी का स्वागत किया और अयोध्या पहुँचने के लिए सहमति दी। उन्होंने कहा, वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें वह अलौकिक क्षण देखने को मिलेगा जब प्रभु रामलला अपने भव्य भवन में विराजेंगे। उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद का निमन्त्रण के लिए आभार व्यक्त किया।
परिषद के जिला अध्यक्ष यशपाल गांधी ने बताया कि झज्जर ज़िले में 242 गांवों तक अक्षत पहुँच गए हैं। सर्व समाज के प्रत्येक घर में 15 जनवरी तक आमंत्रण देकर उन्हें 22 जनवरी को अपने नज़दीक मठ मन्दिर व गुरुद्वारों को राम जन्म भूमि अयोध्या मानकर भजन कीर्तन करने का आह्वान किया जा रहा है। उसी दिन शाम को अपने-अपने घरों में घी के कम से कम पांच दीपक जलाकर बड़ी दिवाली मनाने का भी आह्वान किया जा रहा है इस पूरे अभियान में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लगभग 2500 कार्यकर्ता जिसमें महिलाएँ व पुरुष शामिल हैं लगे हुए हैं। विश्व हिन्दू परिषद का प्रयास है कि हर घर तक अक्षत पहुँचे ताकि सभी की भागीदारी हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।