कैथल: दयौरा गांव के खेत में खड़े 300 वर्ष पुराने बरगद की पूजा की

कैथल: दयौरा गांव के खेत में खड़े 300 वर्ष पुराने बरगद की पूजा की
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दयौरा गांव के खेत में खड़े 300 वर्ष पुराने बरगद की पूजा की


कैथल: दयौरा गांव के खेत में खड़े 300 वर्ष पुराने बरगद की पूजा की


कैथल, 5 जून (हि.स.)। पटवारियों ने कैथल जिला के 15 गांव में खड़े 33 ऐतिहासिक पेड़ों का पूजन करना शुरू किया है। पर्यावरण की शुद्धि के लिए प्रदेश सरकार की प्राण वायु देवता पूजा प्रोग्राम के तहत बुधवार को गांव दयौरा के किसान चंद्रभान के खेतों में खड़े 300 वर्ष पुराने ऐतिहासिक बरगद की पूजा की गई। पंडित टेकचंद ने विधि विधान से वृक्ष पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया।

इस मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि कैथल के 15 गांव में करीब 33 ऐतिहासिक वृक्षों का पूजन पटवारियों द्वारा किया गया। सरकार ने पुराने वृक्षों की पेंशन शुरु की है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे से पर्यावरण शुद्ध रहता है। पेड़ पौधे हमें आक्सीजन देते हैं। गर्मी में वृक्ष ही हमें धूप से बचाते हैं। हम सब को अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। किसान चंद्रभान ने बताया कि उनके खेत में 300 वर्ष पुराना बरगद पेड़ खडा है। जिसके तने करीब आधा एकड़ में फैले हैं। आसपास के सभी लोग इसे देखने आते हैं। पटवारी सुखविंद्र सिंह ने भी लोगों को पेड़ पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने को प्रेरित किया। इस मौके पर नंबरदार गुलाब सिंह, नरेंद्र सिंह व सोहन सिंह मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार 70 साल पुराने वृक्ष को देती है 2500 रूपए महीना पेंशन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 29 जुलाई, 2023 को प्राण वायु देवता योजना की शुरुआत कीथी। इस योजना के तहत 70 साल या अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसके तहत छोटे किसान और गरीब मजदूरों को जोड़ा जाता है, ताकि वह अपने खाली समय में पेड़ों की देखभाल करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें और इसके बदले में कुछ पैसे भी कमा सके। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 75 वर्ष या अधिक आयु के पेड़ों की देखभाल के लिए 2500 रुपए की आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान की जाती है। जिससे पेड़ों के संरक्षण के साथ-साथ पेड़ की सेवा करने वाले व्यक्ति को भी रोजगार मिलता है। इस योजना की सहायता से पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वृक्षारोपण को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य में चारों तरफ हरियाली का समावेश होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story