गुरुग्राम में 121 करोड़ की लागत से बनेगा विश्व का पहला स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में 121 करोड़ की लागत से बनेगा विश्व का पहला स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर


-पांच साल में पूरा होगा भव्य भव्य मंदिर का निर्माण

गुरुग्राम, 3 नवम्बर (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में विश्व का पहला स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर बनेगा। इस पर 121 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शुक्रवार को यहां सेक्टर-15 पार्ट-2 में शिलान्यास किया गया। यह दिव्य मंदिर युवाओं में सनातन सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को फैलाने के प्रति श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ की समर्पण भावना का प्रतीक है।

मंदिर के शिलान्यास समारोह में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन सचिव और प्रचारक आरएसएस के श्री सुरेश जैन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यह दिव्य पहल सिर्फ पत्थर और सोने का निर्माण नहीं है, बल्कि सनातन मूल्यों और भारतीय नैतिकता की पोषण स्थली भी है, माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को मेरा धन्यवाद जिन्होंने गुडग़ांव में ऐतिहासिक मंदिर बनाने की अनुमति दी 7 इस मंदिर के निर्माण में पीके सामल और एपी मलिक के योगदान के लिए हम आभारी हैं उन्होंने कहा। समारोह में सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पानी, निवर्तमान मेयर मधु आजाद,, धर्मेंद्र सिंह आईएएस, ओडिशा भाजपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष समीर मोहंती, प्रिंसिपल कमीशनर ऑफ आईटी दिल्ली प्रफुल्ल कुमार प्रस्ती, नवरतन अग्रवाल बीकानेरवाला के संस्थापक, वैभव शास्त्री (दिवंगत प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते) सहित अन्य गणमान्यों ने भी हिस्सा लिया।

आने वाला स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर हमारी भक्ति और सांस्कृतिक शान का प्रतीक बनने जा रहा है, जो आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करेगा। इसकी स्थापना हमारे आध्यात्मिक परिदृश्य को समृद्ध करेगी। श्री जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा का प्राण है और इस जगत के नेता है जगन्नाथ। हर जगह, हर दिशा में, लोग जगनाथ के साथ हैं। श्री जगन्नाथ सेवा संघ जगन्नाथ मंदिर के निदेशक पीके सामल ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया।

मंदिर के अध्यक्ष एपी मलिक ने भी निर्माणाधीन मंदिर के महत्व और भव्यता पर बताया कि 121 करोड़ रुपये की लागत और 5 साल के समय के साथ यह मंदिर भक्ति और वास्तुकला का उत्कृष्ट स्तंभ होगा। मंदिर के सचिव प्रभाकर सामल ने हरियाणा सरकार के मंदिर निर्माण की स्वीकृति को उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम दर्शन विचार के साथ मेल कराने पर प्रकाश डाला। विश्व के पहले पत्थर और सोने के मंदिर के वादे के साथ स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर आने वाले वर्षों के लिए एक महत्वपूर्ण स्मारक बनने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story