झज्जर : कॉलेज छात्राओं ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगाए ध्यान
झज्जर, 7 अप्रैल (हि.स.)। वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए ध्यान लगाने के लिए प्रेरित किया गया और अभ्यास भी कराया गया। उन्हें बताया गया कि अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन ध्यान लगाना अत्यंत आवश्यक है।
कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर आशा शर्मा ने भाभी अध्यापिका और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी। इसलिए 1950 से हर साल 7 अप्रैल को दुनियाभर में 'वर्ल्ड हेल्थ डे' यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ डॉक्टरों या स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नहीं, बल्कि हम सभी के लिए एक खास संदेश लेकर आता है। यह दिन मनाने का मकसद लोगों को यह एहसास कराना होता है कि सेहत सिर्फ डॉक्टर या हॉस्पिटल की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी खुद की प्राथमिकता होनी चाहिए।डॉ आशा शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति है। आज की रफ्तार भरी दुनिया में बहुत से लोग अच्छी सेहत के महत्व को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। अच्छा स्वास्थ्य होने से हम जीवन का भरपूर आनंद ले पाते हैं, अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं। यह हमारे दिमाग और शरीर को मज़बूत रखता है, जिससे हमें चुनौतियों से पार पाने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसलिए एक संतुष्ट जीवन के लिए अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना ज़रूरी है। स्वयंसेविकाओं को अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी सुनीता रानी ने ध्यान लगवाय। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनएसएस और वाईआरसी इकाई द्वारा कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज