हिसार : फूड टेक्नोलॉजी विभाग में 'आर' सॉफ्टवेयर पर हुई कार्यशाला

हिसार : फूड टेक्नोलॉजी विभाग में 'आर' सॉफ्टवेयर पर हुई कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : फूड टेक्नोलॉजी विभाग में 'आर' सॉफ्टवेयर पर हुई कार्यशाला


हिसार : फूड टेक्नोलॉजी विभाग में 'आर' सॉफ्टवेयर पर हुई कार्यशाला


हिसार : फूड टेक्नोलॉजी विभाग में 'आर' सॉफ्टवेयर पर हुई कार्यशाला


विद्यार्थियों को दी गई सॉफ्टवेयर बारे जानकारी

हिसार, 30 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी विभाग के सौजन्य से 'आर' सॉफ्टवेयर पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सारा इंस्टीट्यूट ऑफ डेटा साइंस, सोनीपत के कार्यकारी निदेशक डा. अजय कुमार कोहली कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे, जबकि कार्यशाला की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार ने की।

मुख्य वक्ता डा. अजय कुमार कोहली ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए 'आर' सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक निशुल्क सॉफ्टवेयर है और साथ ही एक्सेस करना आसान है। इससे शोध एनालिसिस में शोधार्थियों का समय भी बचेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार ने कहा कि ये सॉफ्टवेयर शोधार्थियों एवं शिक्षकों के लिए शोध एनालिसिस में अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभाग की वरिष्ठ प्रो. अल्का शर्मा ने इस आयोजन पर सभी को बधाई दी और कहा कि इस कार्यशाला से शोधार्थियों को अपने आप को अपग्रेड करने का मौका मिला है। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के 100 से अधिक शोधार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। विभाग की प्रो. अराधिता बी.रे ने भी कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला का संयोजन इंजी. नेहा यादव एवं इंजी. अंकुर लुथरा ने किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों डा. नवनिधि छिकारा, डा. अनिता खटक, डा. सोनिका, डा. प्रियंका, डा. प्रवीन कुमारी, डा. आस्था दीवान, इंजी. मिथुन कुमार, इंजी. सुनील कुंडू व इंजी. मनीष मलिक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story