यमुनानगर: करोड़ों के विकास कार्यों से बदल रही है शहर की तस्वीर:अरोड़ा
यमुनानगर, 6 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के लक्ष्मी नगर में 15 लाख रूपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने इस विकास कार्य का शिलान्यास कर काम शुरू करवाया। मंगलवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वें निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूरा कराए। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। शहर की दशा बदल रही है। जहां अभी गलियां क्षतिग्रस्त व कच्ची है, उन्हें पक्का किया जा रहा है। पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। सामुदायिक केंद्र, धर्मशालाओं व अन्य भवनों पर करोड़ों रुपये सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे है, ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक कार्यों के टेंडर अलॉट किए गए। जल्द ही इन कार्याें को शुरू कराया जाएगा। इन विकास कार्यों के होने से विभिन्न वार्डों के हजारों लोगों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार का प्रयास हर शहरवासी को सुगम व सुरक्षित राह प्रदान करना और साफ व स्वच्छ वातावरण देना है। इसी को लेकर हम प्रयासरत है। हर वार्ड की हर नियमित कॉलोनी की क्षतिग्रस्त व कच्ची गलियों का पक्का किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के वर्कशॉप मंडल कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।