हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव
नरेंद्र पाल प्रधान व देवेंद्र सिंह बने सचिव
हिसार, 25 सितंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी ब्रांच अग्रोहा का सम्मेलन हुआ। इसमें ब्रांच के तमाम सदस्य शामिल हुए। बुधवार को हुए सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में यूनियन के जिला सचिव अभयराम फौजी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला ऑडिटर प्रीतम उपस्थित रहे।
सम्मेलन में सर्वप्रथम ब्रांच कोषाध्यक्ष व ब्रांच सचिव द्वारा पिछले 3 वर्षों का लेखा-जोखा तथा सांगठनिक प्रक्रिया पर अपनी रिपोर्ट रखी। सम्मेलन में पर्यवेक्षक अभयराम फौजी, रमेश शर्मा व प्रीतम सुरलिया द्वारा सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए ब्रांच कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें किस्मत कुंडू को चेयरमैन, नरेंद्र पाल को प्रधान, देवेन्द्र सिंह सचिव, कर्मजीत कोषाध्यक्ष, रवि उपाध्यक्ष, विकास सहसचिव, रण सिंह फौजी प्रचार सचिव, प्रदीप सिंह ऑडिटर व राजेश शर्मा को संगठन सचिव चुना गया।
जिला सचिव अभयराम फौजी द्वारा चुने गए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिला प्रधान नरेश गौतम ने बताया कि 30 सितंबर तक जिले में कार्रत सभी 10 ब्रांचों के चुनाव सम्पन्न करवा लिए जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला कमेटी तथा उसके बाद राज्य कमेटी का गठन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।