हिसार : मजदूरों को पीटने, फिरौती मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मजदूरों को पीटने, फिरौती मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार


हिसार : मजदूरों को पीटने, फिरौती मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार


पुलिस ने पांच नामजद सहित एक दर्जन लोगों पर किया था केस

दर्ज

हिसार, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बरवाला क्षेत्र में

एक ठेकेदार से मजदूरी के पैसे मांगने गए उत्तर प्रदेश निवासी लगभग एक दर्जन मजदूरों

को बंधक बनाकर उनसे मारपीट, करने, उसके परिजनों से फिरौती मांगने सहित अमानवीयता करने

के मामले में पुलिस ने देर रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ

कर रही है वहीं अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बरवाला पुलिस ने

इस मामले में चार आरोपितों छान निवासी सेवा राम, बनभौरी निवासी बसाऊ राम व सतबीर उर्फ

बिल्लू तथा चरखी दादरी निवासी बीर सिंह को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही

है और अन्य आरोपितों बारे पता लगाया जा रहा है।

मामले के अनुसार इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में उत्तर

प्रदेश निवासी ओमपाल ने कहा था कि उसके साथ जालिंद्र, हरबीर, बाबूराम, सरवेश, दलीप,

गुड्डू, विशाल, पप्पू, भूरा, सूरज सभी मजदूरी करने के लिए अपने गांव से इस माह दो तारीख

को बनभौरी मेले में आए थे। उन्होंने मेले में ठेकेदार सतीश जांगड़ा, अमन पुत्र सतीश,

सेवाराम, राजबीर, राजेन्द्र व अन्य आठ दस अज्ञात व्यक्तियों के साथ काम किया। मेले

का काम पूरा होने के बाद अपने मजदूरी के पैसे मांगे तो सतीश जांगड़ा व उनके सभी साथियों

ने एक राय होकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि बुरी तरह

मारपीट करने के बाद हम सबको इन सभी ठेकेदारों ने एक कमरे में बंधक बना लिया। उन्होंने

कहा कि पूरी रात बुरी तरह प्राइवेट पार्ट में भी लाठी चढा दी जिस कारण वहां पर मौजूद

सभी मजदूर दहशत में आ गए।

उसके बाद आरोपितों ने मजदूरों के घर व साथियों के पास फोन

कर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दी,

तो इन्हें जान से मार देंगे जिसकी रिकार्डिग हमारे पास फोन में है। इसी दौरान किसी

अज्ञात व्यक्ति ने बरवाला पुलिस को इसकी सूचना दे दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने

बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story