जींद: लजवाना कलां में मनरेगा मजदूरों के हक पर डाला जा रहा डाका
जींद, 8 अगस्त (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव में मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी काटी गई। जिस पर मनरेगा मजदूर गुरुवार को जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे और रोष प्रकट किया।
लजवाना कलां गांव के मजदुरों ने बताया कि उन्होंने लजवाना कलां गांव के गंदे पानी के तालाब की खुदाई में मनरेगा के तहत काम किया था। तालाब में तीन मेट की लेबर लगी हुई थी। काम होने पर जेई ने पैमायश कर दी और रिपोर्ट तैयार कर दी। मजदूरों ने आरोप लगाया कि दूसरे मेट ने दोबारा से काम की पैमायश करवा दी। जिसमें सभी मजदूरों की हाजिरी काटी गई। मेट ने बताया कि उसकी पहली पैमाईश में 326 हाजिरी बनती थी लेकिन अब दोबारा से पैमाइश करवाने पर उसे केवल 130 हाजिरी ही मिली हैं। ऐसे में मजदूरों के हकों पर डाका जा रहा है। मजदुरों की मांग है कि काम की जो पहले पैमाईश की गई थी उसी के अनुसार उन्हें मजदूरी दी जाए। इसी मांग को लेकर मजदूर बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे।
पंचायत विभाग जुलाना के एसडीओ राजेंद्र सहारण ने बताया कि लजवाना कलां गांव में पहले जेई द्वारा की गई पैमाईश गलत थी। मैनें स्वयं मौके पर पहुंच कर दोबारा से पैमाईश की है। उसी के अनुसार मजदुरों को दिहाड़ी मिलेगी। अगर मजदुर संतुष्ट नही हैं तो फिर से गांव में जाकर पैमाईश करवा दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।