झज्जर: दूसरे दिन भी नहीं मिली माइनर में डूबी श्रमिक की 12 वर्षीय बेटी
बालिका की सलामती के लिए दुआएं कर रहे श्रमिक
झज्जर, 4 जनवरी (हि.स.)। बुधवार की शाम एनसीआर माइनर में डूबी 12 वर्षीय युवती की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। युवती की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी रही लेकिन युवती नहीं मिली है। मौके पर एएसपी शुभम सिंह भी पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। वहीं माइनर किनारे युवती के परिजन और श्रमिकों की भीड़ लगी।
श्रमिक बार बार युवती की सलामती की दुआएं करते नजर आए। 12 वर्षीय राखी अपने पिता विजय के साथ गोयला कलां गांव स्थित शंकर ईंट भट्ठे पर रहती थी। बुधवार की दोपहर राखी खेलते-खेलते एनसीआर माइनर के पास पहुंच गई जहां राखी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। पिछले करीब 30 घंटे से राखी की तलाश में रेस्क्यू अभियान चल रहा है। पुलिस थाना प्रभारी रमेशचंद ने बताया कि कड़ाके की ठंड और घना कोहरा होने के चलते रेस्क्यू अभियान बाधित हो रहा है लेकिन गोताखोर तलाशी में लगे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।