जींद: बड़े नेताओं के पार्टी छोडऩे पर भी मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं दुष्यंत

जींद: बड़े नेताओं के पार्टी छोडऩे पर भी मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं दुष्यंत
WhatsApp Channel Join Now
जींद: बड़े नेताओं के पार्टी छोडऩे पर भी मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं दुष्यंत


जींद, 9 अप्रैल (हि.स.)। जेजेपी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सहित कई नेताओं द्वारा जेजेपी को अलविदा कहने के बाद उचाना हलके में मंगलवार को एक दिवसीय दौरे के तहत पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम एवं स्थानीय विधायक दुष्यंत चौटाला का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दुड़ाना, बिघाना गांव में 70 से अधिक जगहों पर कार्यकर्ताओं के यहां दुष्यंत चौटाला पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश के साथ उनका स्वागत किया।

नेताओं के पार्टी छोडऩे पर न तो दुष्यंत के चेहरे पर किसी तरह की शिकन दिखाई दे रही थी, न ही कार्यकर्ताओं के जोश मेें कोई कमी नजर आ रही थी। पहले से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में नजर आए। सुदकैन कलां गांव में पहुंचे दुष्यंत चौटाला का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव के समय आना-जाना लगा रहता है। कोई पार्टी में आता है तो कोई जाता है। कार्यकर्ताओं के बूते पर जेजेपी को बीते विस चुनाव में 16 प्रतिशत से अधिक मत मिले। जेजेपी के पास मेहनती कार्यकर्ताओं की फौज है जो जेजेपी को सत्ता तक लाने का काम करेंगी। जेजेपी के कार्यकर्ता पहले से अधिक जोश में काम संगठन के लिए कर रहे है। जो कार्यकर्ता जेजेपी के पास है वो किसी संगठन के पास नहीं है।

उचाना हलके का हर कार्यकर्ता दुष्यंत है। पहले भी यहां के कार्यकर्ताओं ने खुद को दुष्यंत मानते हुए विस चुनाव लड़ा था। 47 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज बीते विस चुनाव में उचाना से हुई थी। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हम जब सत्ता में सहयोगी थे तो किसानों, आढ़तियों को किसी तरह से परेशानी नहीं आने दी गई। किसानों के लिए वो व्यवस्था बनाने का काम किया जो किसानों ने सोचा भी नहीं होगा। किसान के खाते में फसल बेचने के 48 घंटे के बाद हमने सत्ता में रहते हुए पेमेंट देने का काम किया। शासन, प्रशासन से उन समस्याओं का समाधान करवाने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, जोरा सिंह डूमरखा, अनिल शर्मा, बिट्टू नैन, कर्ण सिंह दरोली खेड़ा, कपिल खरकभूरा, गंगादत्त पांचाल, चेयरमैन दिनेश सुदकैन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story