कैथल: देशव्यापी मजदूर प्रतिरोध दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों ने किया प्रदर्शन

कैथल: देशव्यापी मजदूर प्रतिरोध दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: देशव्यापी मजदूर प्रतिरोध दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों ने किया प्रदर्शन


कैथल,8 फरवरी (हि.स.)। देशव्यापी मजदूर प्रतिरोध दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों ने गुरुवार को स्थानीय जवाहर पार्क से लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक- मासा), मनरेगा मजदूर यूनियन, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन, जन कल्याण सोसाइटी हरियाणा, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के साझा बैनर तले किया गया।

इसकी अध्यक्षता कामरेड फूल सिंह ने की। उपायुक्त कैथल के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन भेजा गया। मजदूरों को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान जोगिन्दर सिंह ने कहा कि 2014 से देश में फासिस्ट आरएसएस-भाजपा की सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने देशी-विदेशी कॉरपोरेट के हित में मजदूर विरोधी श्रम संहिताएं बनाकर उन पर हमला किया है। यही नहीं यह सरकार किसानों की लूट तेज करने के लिए नीतियां बना रही है। मजदूरों को कामरेड संसार चंद्र, सुनहरा सिंह व करमजीत कौर ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story