जींद : निर्माण मजदूरों ने डिप्टी स्पीकर प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : निर्माण मजदूरों ने डिप्टी स्पीकर प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन


जींद, 21 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा हरियाणा के आह्वान पर निर्माण मजदूरों की समस्याओं व मांगों को लेकर रविवार को डिप्टी स्पीकर को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि राजन चिलाना को सौंपा गया। जिसमें निर्माण मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को विधानसभा में उठाने और उनका समाधान करवाने की मांग की गई है। मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 17-18 जनवरी को जींद, कैथल, करनाल एवं पानीपत जिलों के निर्माण मजदूर डिप्टी स्पीकर आवास पर दिन-रात का पड़ाव डालेंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा के संदीप जाजवान, जोगिंद्र ईगराह ने बताया कि वर्ष 2005 में हरियाणा में निर्माण मजदूरों के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था। जिसे 2018 में ऑनलाइन कर दिया गया। इस बोर्ड से मजदूरों को विभिन्न लाभ मिलते थे लेकिन पिछले 6 महीनों से बोर्ड का पोर्टल बंद कर दिया गया है। जिससे मजदूरों को कोई लाभ नही मिल पा रहा है। इसी तरह पिछले लगभग पांच महीनों से मनरेगा के काम पर अघोषित पाबंदी लगा दी गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने मांग की कि बोर्ड की साइट खोली जाए व रुके हुए लाभों का भुगतान हो। निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड के पोर्टल को पिछले छह महीनों से 90 दिन की वैरीफिकेशन में भ्रष्टाचार का हवाला देकर बंद किया गया है। मपोर्टल को तुरंत खोला जाए और रुके लाभों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा का काम सभी गांवों में तुरंत शुरू किया जाए। 200 दिन काम व वेतन 800 रुपये दैनिक हो। महंगाई को ध्यान में रखते हुए हर पांच वर्ष में वेतन संशोधन किया जाए और न्यूनतम वेतन कम से कम 26 हजार रुपये मासिक किया जाए। लेबर कोड रद्द किए जाएं। 29 लेबर कानूनों की जगह चार नए लेबर कोड लाए गए हैं, जो मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला हैं। इन कोडों को रद्द किया जाए। बोर्ड में भ्रष्टाचार फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story