हिसार : कबाड़ में लगी आग ने झुग्गियों को चपेट में लिया, बाल-बाल बच गए बच्चे
राजस्थान से आए मजदूरों का सामान व नकदी जली
हिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। शहर के विकास नगर में रविवार दोपहर को कबाड़ में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसने साथ लगती पांच झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह कबाड़ किसी व्यक्ति ने यहां जमा किया था।
विकास नगर में कबाड़ की आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पांच गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान झोपड़ियों में रखा सारा सामान और कबाड़ पूरी तरह से जलकर राख हो गया। प्रवासी मजदूर लाल मोहन पासवान ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और हिसार में कबाड़ का काम करता है। उसने विकास नगर में खुले में कबाड़ एकत्रित किया हुआ था और लगभग दो-तीन महीने के बाद इसे बेच देता है। वह कबाड़ खरीदने के लिए शहर में गया हुआ था। इस दौरान सूचना मिली कि उसके कबाड़ में आग लग गई है। वह मौके पर पहुंचा तो कबाड़ से आग की लपटें उठ रही थीं। आग लगने से तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि कबाड़ में आग लगने से पास लगती झोपड़ियों में भी अचानक आग लग गई। झोपड़ियों में रहने वाले व्यक्ति काम करने के लिए गए थे। एक से दो झोपड़ी में बच्चे खेल रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी झोपड़ी से निकल गए जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने से राजस्थान के रहने वाले गुरनाम, झबरू लाल, भगाराम, ओमाराम और रवि की झोपड़ियां जली हैं। इस दौरान फ्रिज, एलईडी टीवी, कपड़े धोने की मशीन, कूलर, गर्म कपड़े व सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि एक झोपड़ी में संदूक में रखे 10 हजार भी जलकर राख हो गए। प्रवासी मजदूर मुकेश ने बताया कि यहां करीब 4 से 5 महीने पहले ही झोपड़ियां डाली गई थीं। इससे पहले साथ लगती गली में उनकी झोपड़ियां थीं। पार्क बनने के बाद उन्होंने वहां से झोपड़ियों को हटा दिया और नई जगह पर झोपड़ियां बनाई थीं। सभी मजदूर लेंटर लगाने का काम करते हैं। आगजनी की सूचना मिलने पर 10 से 15 मिनट में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे में पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।