सोनीपत: फैक्ट्री में काम करते हुए मशीन की चपेट में आए कर्मी की मौत
- रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित असाही रोप्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ हादसा
सोनीपत, 17 फरवरी (हि.स.)। रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम कर रहे 40 वर्षीय कामगार की शनिवार को मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले कामगारों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कामगारों के अनुसार मशीन पर काम करते समय उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं करवाए जाते। सूचना के बाद बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी निवासी 40 वर्षीय रजतराम हाल में पिपलीखेड़ा में अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ किराये पर रहता था। रजतराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ रामनगर-पिपलीखेड़ा रोड स्थित असाही रोप्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को रजतराम रात की शिफ्ट में काम करने के लिए कंपनी गया था। शनिवार की सुबह करीब चार बजे वह अचानक मशीन की चपेट में आया और घायल हो गया। इससे रजतराम की मौके मौत हो गई।
बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची शव को कब्जे में लेने के बाद सोनीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को मृतक की पत्नी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।