सोनीपत:ग्लास फैक्ट्री में शीशे की लेयर गिरने से मजदूर की मौत 

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:ग्लास फैक्ट्री में शीशे की लेयर गिरने से मजदूर की मौत 


सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

के गन्नौर स्थित वर्मा टफन ग्लास कंपनी में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई।

शीशे की लेयर अचानक गिरने से मजदूर की गर्दन पर गहरा घाव हो गया, जिससे उसने मौके पर

ही दम तोड़ दिया। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें घटना के समय की अफरातफरी

देखी जा सकती है।

मृतक

की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मूल निवासी और फिलहाल गांव लल्हेड़ी में रहने

वाले दीपक (26) के रूप में हुई है। दीपक कंपनी में शीशे का काम करता था। हादसे के समय

कुछ मजदूर शीशे की लेयर को उठाने का प्रयास कर रहे थे, तभी लेयर उनके हाथ से फिसल गई

और दीपक की गर्दन पर गिर पड़ी। साथ काम कर रहे मजदूरों ने शीशे को हटाया, लेकिन तब

तक दीपक की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक

अस्पताल भेज दिया है। बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि परिजनों को सूचना दे

दी गई है और उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस

ने कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह

से फैक्ट्री में कामगारों के बीच डर का माहौल है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है

कि सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story