हिसार: पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें युवा हलका अध्यक्ष: विकास श्योराण
युवा इनेलो के हलका अध्यक्षों का किया गया स्वागत समारोह
हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। युवा इनेलो के जिला अध्यक्ष विकास श्योराण ने शनिवार को पार्टी के युवा हलका अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सभी हलका अध्यक्षों का ताऊ देवीलाल सदन में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अनेक पार्टी नेता उपस्थित रहे।
युवा जिला अध्यक्ष विकास श्योराण ने शनिवार को बताया कि उपेन्द्र संधू को नारनौंद, अशोक सुलतानपुर को हांसी, सूरज कालीरमन को नलवा, सचिव डाबरा को बरवाला, आकाश ढाका को हिसार, वजीर ज्याणी को आदमपुर व मनीष किरमारा को उकलाना युवा हलका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सभी युवा अध्यक्षों का पार्टी कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में सभी युवाओं को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष विकास श्योराण ने उनसे आह्वान किया कि वे पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में किसानों एवं आम जनता के हित में लागू की गई योजनाओं की जनता को जानकारी दें और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। युवा जिला अध्यक्ष विकास श्योराण एवं सभी हलका अध्यक्षों ने पार्टी के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला को कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया और दावा किया कि इस चुनाव में वे भारी मतों से विजयी होंगे।
सम्मान समारोह में उपरोक्त के अलावा जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, वरिष्ठ नेता चत्तर सिंह स्याहड़वा, राज सिंह मोर, विजय जैन, राजीव राजा, बलराज सब्रवाल, सुभाष टांक बरवाला, सतपाल काजला नलवा, कलीराम खेदड उकलाना, धनपत राम डीईओ, कृष्ण जाखड हांसी, सीताराम जाखड़, मानसिंह चौहान, शमसेर खेदड़ व बलबीर सिहाग सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।