हिसार: मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करना: रणजीत सिंह

हिसार: मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करना: रणजीत सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करना: रणजीत सिंह


भाजपा उम्मीदवार ने आदमपुर के सबसे बड़े गांव सदलपुर में की जनसभा

हिसार, 27 अप्रैल (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा है कि जनता के उमंग व उत्साह से यहां से उनकी जीत सुनिश्चित कर दी है। अब केवल हमें जीत का अंतर बढ़ाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करना है। वे शनिवार को आदमपुर क्षेत्र के सबसे बड़े गांव सदलपुर में आयोजित बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मजबूत व दृढ़ निश्चय वाली सरकार का होना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार ने हर कदम पर अपनी मजबूती व प्रतिबद्धता साबित की है। ऐसे में हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करें। उन्होंने ग्रामीणों के स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया है, उसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे और सदैव सम्मान करेंगे।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार रणजीत सिंह ने आज आदमपुर क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सदलपुर गांव में हुई जनसभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मुनीष ऐलावादी, कुलदीप डेलू, सीएम विंडो एमिनेट प्रसन घनश्याम शर्मा, पवन जैन, मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल भादू, धर्मपाल शर्मा, सुंदर डेलू, संजय बांगड़वा, अमित पूनिया, राजन, वीर सिंह, रिछपाल लांबा, रामचंद्र खिचड़, भालसिंह, सुल्तान, सुभाष, पूर्व सरपंच चंद्रशेखर जाजूदा, प्रोमिला देवी सहित अनेक नेता, पदाधिकारी, ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story