हिसार : नशे के व्यापार में शामिल असामाजिक तत्वों की सूचना दें: प्रदीप दहिया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नशे के व्यापार में शामिल असामाजिक तत्वों की सूचना दें: प्रदीप दहिया


डीसी ने दिए निर्देश, नशे को खत्म करने पर गंभीरता से काम करें

हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के आसपास नशे के व्यापार में शामिल असामाजिक तत्वों की सूचना जिला प्रशासन के साथ सांझा करें ताकि उन पर कड़ा एक्शन किया जा सके। सभी स्कूल संचालक विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करें।

उपायुक्त प्रदीप दहिया शनिवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। नशा तस्करों की पहचान करके उनके नेटवर्क को तोड़ना ही जिला प्रशासन का प्रमुख लक्ष्य हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिले में नशे को खत्म करने के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story