फतेहाबाद: मिट्टी उठाने के कार्य को खनन विभाग से बाहर किया जाए: अर्थ मूवर्स एसोसिएशन

फतेहाबाद: मिट्टी उठाने के कार्य को खनन विभाग से बाहर किया जाए: अर्थ मूवर्स एसोसिएशन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: मिट्टी उठाने के कार्य को खनन विभाग से बाहर किया जाए: अर्थ मूवर्स एसोसिएशन


फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। खेतों से मिट्टी उठाने का कार्य करने वाले लोगों ने सरकार के नियमों के विरोध में बुधवार को लघु सचिवालय पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व ऑल हरियाणा अर्थ मूवर्स एसोसिएशन के डॉ. निर्मल सिंह ने किया। प्रतिनिधि मंडल ने मिट्टी उठान के कार्यों में विभागों द्वारा की जा रही मनमानी का कड़ा विरोध जताया। इस मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली चालकों के साथ कई जमींदार व किसान भी शामिल रहे।

निर्मल सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के जुड़े लोग खेतों से मिट्टी उठाने का काम करते हैं। सभी लोगों ने भारी लोन पर टैक्टर ट्राली, जेसीबी इत्यादि मशीनें ली हैं ताकि मिट्टी उठान का कार्य करके अपना परिवार चला सकें। हरियाणा सरकार द्वारा खेतों से मिट्टी उठान के लिए कड़े नियम व कानून बनाए गए हैं, साथ ही सिंचाई विभाग, विजिलेंस व खनन विभाग को इसमें शाामिल कर दिया है। इस कारण मिट्टी उठाने वाले कामगारों, मिट्टी उठवाने वाले जमींदारों तथा मिट्टी मंगवाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है क्योंकि सरकार के नियमानुसार मिट्टी उठाने के लिए कई परमिशन लेनी पड़ती है, जिसके लिए कई-कई दिन तक अफसरों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

अधिकारी भी छोटी-छोटी बात पर लाखों रुपये का जुुर्माना तक ठोक देते हैं। इसी के विरोध में आज प्रदेश भर में ऑल हरियाणा अर्थ मूवर्स एसोसिएशन अपने अपने स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत रख रहे हैं। उनकी मांग है कि मिट्टी उठाने के कार्य को खनन विभाग से बाहर किया जाए। जिस किसान की जमीन की मिट्टी उपजाऊ नहीं रह जाती, उसे उठाने में ना तो किसान को हर्ज है और ना ही उठाने वाले को तो विभाग द्वारा इसमें हस्ताक्षेप करने का मतलब नहीं होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story