हिसार: जूडो सब जूनियर हरियाणा चैंपियनशिप में आशा ने जीता सिल्वर मेडल

हिसार: जूडो सब जूनियर हरियाणा चैंपियनशिप में आशा ने जीता सिल्वर मेडल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: जूडो सब जूनियर हरियाणा चैंपियनशिप में आशा ने जीता सिल्वर मेडल


हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव सलेमगढ़ की बेटी आशा ने कैथल में हुई जूडो सब जूनियर हरियाणा चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया। मानवी कुश्ती एवं जूडो एकेडमी की खिलाड़ी आशा ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में यह पदक हासिल किया।

मंगलवार को अकेडमी में पहुंचने पर कोच मुकेश सिवाच, कोच गुरदीप पहलवान ने जोरदार स्वागत किया व आशा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी। इसके साथ ही सरपंच रामपाल फौजी, राजवीर सांगा व राहुल ठोलिया आदि ने भी आशा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story