हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्व्वविद्यालय ने जीती अंतर्विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता
खिलाडिय़ों ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया : प्रो. नरसी राम
हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की पुरुष वर्ग की योगा टीम ने अंतर्विश्वविद्यालय योग चैम्पियनशिप की इवेंट की चैम्पियनशिप जीती है तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में भी विश्वविद्यालय के खिलाड़ी चेतन ने कांस्य पदक जीता है। यह चैम्पियनशिप उड़ीसा के भुवनेश्वर के कीट विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई। मंगलवार को विजेता टीम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिली।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विजेता टीम को बधाई दी तथा कहा कि खिलाडिय़ों ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी प्रदर्शन को आगे भी इसी प्रकार जारी रखें और आने वाली प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन करते रहें।विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाडिय़ों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विजेता टीम को बधाई दी।
खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह व खेल निदेशक डा. शशि भूषण लुथरा ने बताया कि योगा टीम में अमित बिश्नोई, चेतन, राजकुमार वर्मा, साहिल वर्मा, दीपक श्योराण व मोहित सैनी शामिल रहे। दूसरी ओर पुरूष वर्ग की योगा टीम ने नॉर्थ-ईस्ट जोन में भी सिल्वर मेडल जीता व महिला टीम ने अंतर्विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इस उपलब्धि के साथ-साथ टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी अपना स्थान बना लिया है। अब इन्हीं छह खिलाडिय़ों का दल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी विश्वविद्यालय की योगा टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, योग प्रशिक्षक बसंत कुमार व टीम मैनेजर अंशुका बिश्नोई उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।