हिसार : गुजवि की छात्राओं ने युवा रेड क्रास ट्रेनिंग शिविर में जीते दो पुरस्कार
हिसार, 17 फरवरी (हि.स.)। गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राज्य स्तरीय युवा रेड क्राॅस ट्रेनिंग शिविर में दो पुरस्कार जीते हैं। शिविर से लौटने के बाद छात्राएं शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई से मिलीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर तथा युवा रेड क्राॅस समन्वयक मोहित कुमार भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। छात्राओं को मिले पुरस्कार शिविर के दौरान छात्राओं की समर्पित भागीदारी को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार उपलब्धियां हासिल करती रहें। कुलपति ने कहा कि गुरू जंभेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय शिक्षा के उच्च मापदंडों के साथ-साथ जीवन में नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए भी प्रतिबद्ध है।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विजेता छात्राओं को बधाई दी। समन्वयक मोहित कुमार ने बताया कि यह शिविर उत्तराखंड हरिद्वार में आयोजित किया गया था। शिविर में विश्वविद्यालय की छात्रा रुचिका, दीपांशी गोयल, कौशल तथा सुमिता ने भाग लिया था। विश्वविद्यालय की छात्राओं को सामान्य संबोधन में प्रथम तथा शिविर में आयोजित स्पर्धा में दूसरा स्थान मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।