हिसार: सोनम ने जोनल एथलेटिक्स मीट में जीता रजत पदक

हिसार: सोनम ने जोनल एथलेटिक्स मीट में जीता रजत पदक
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सोनम ने जोनल एथलेटिक्स मीट में जीता रजत पदक


हिसार, 11 नवंबर (हि.स.)। डाटा पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम ने सीबीएसई द्वारा आयोजित जोनल एथलेटिक्स मीट में रजत पदक प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में सोनम ने 200 मीटर रेस में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और स्कूल का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या डॉ. सिमरन ने सोनम व उसके माता-पिता को बधाई दी तथा सोनम को विद्यालय परिसर में उसकी उपलब्धि पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सोनम की इस उत्कृष्ट उपलब्धि से सभी विद्यार्थियों को कुछ सीखने की बात कहते हुए खेलों में भाग लेने व जीवन में आगे बढऩे की जिज्ञासा के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story