हिसार : सुमन जांगड़ा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल

हिसार : सुमन जांगड़ा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सुमन जांगड़ा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल


हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हाल ही में आयोजित 10 वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिसार की सुमन जांगड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

इस जीत के साथ ही उन्होंने हिसार, हरियाणा और भारत का नाम रोशन किया है। बिजली निगम में डाटा एंट्री ऑप्रेटर के पद पर कार्यरत सुमन जांगड़ा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए इनक्लाइन बेंच प्रेस में कुल 137.5 किलोग्राम और आखिरी राउंड में 72.5 किलोग्राम वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है। सुमन जांगड़ा इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story