झज्जर: विजेता पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी का किया गया अभिनंदन

झज्जर: विजेता पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी का किया गया अभिनंदन
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: विजेता पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी का किया गया अभिनंदन


झज्जर, 27 जनवरी (हि.स.)। गांव खरहर निवासी रवि राठी ने नॉर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। गांव में पहुंचने पर खिलाड़ी का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बेरी के विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान मौजूद रहे। रवि राठी का फूलों और नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया।

कोच धर्मेंद्र दलाल ने बताया कि 19 से 21 जनवरी को भिवानी में नार्थ इंडिया पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें 105 किलोग्राम भार वर्ग में रवि ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। गांव में रवि का स्वागत किया गया। बेरी के विधायक डॉ. रघुवीर कादियान ने रवि को नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों का मान सम्मान फिर से लौटाया जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से पदक लाओ पद पाओ की खेल नीति लाई जाएगी। खिलाड़ियों को फिर से सुनहरे अवसर दिए जाएंगे। इस मौके पर सुरेश राठी, महावीर, समशेर सिंह, कपूर, रामफल व नंदकरण आदि मौजूद रहे

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story