हिसार की बेटी ने रूस में लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल

हिसार की बेटी ने रूस में लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार की बेटी ने रूस में लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल


हिसार, 22 नवंबर (हि.स.)। रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता-2023 में हिसार की बेटी सपना सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल करके न केवल हिसार व हरियाणा, बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में सपना ने जूनियर कैटेगरी में 49 किलोग्राम भार वर्ग मे गोल्ड मेडल हासिल किया। सपना ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच संजीव कादयान व अपने पिता बलवंत सैनी व माता सुनीता देवी को दिया।

सपना ने बुधवार को बताया कि उनके प्रारंभिक कोच विकास उर्फ बॉडी का इस जीत में बहुत बड़ा हाथ है। उनके मार्गदर्शन व प्रेरणा के द्वारा ही ये संभव हो पाया है। अभी वह रोहतक स्थित सुरेश अखाड़े से कोचिंग ले रही थीं। इस अवसर पर बधाई देने पहुंचे रवि सैनी जमालपुरिया ने बेटी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियों को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सपना के हिसार पहुंचने पर शहरवासियों, मोहल्ला वासियों व परिवारजनों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव नगर सेवा समिति द्वारा सपना को पुष्पगुच्छ व माता सावित्री बाई फूले का चित्र देकर सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दादा लीलू राम, दादी चमेली देवी, मामा धर्मपाल सैनी धर्मवीर सैनी व भाई राहुल ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story